scorecardresearch
 

यूपी में यमुना उफान पर, बाढ़ की चपेट में गांव

उत्तर प्रदेश में बीते 36 घंटे से हो रही बारिश से यमुना नदी उफान पर है, जिससे सहारनपुर जिले के लगभग आधा दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. यहां से हजारों लोग सुरक्षित स्थानों की तरफ पलायन कर रहे हैं.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश में बीते 36 घंटे से हो रही बारिश से यमुना नदी उफान पर है, जिससे सहारनपुर जिले के लगभग आधा दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. यहां से हजारों लोग सुरक्षित स्थानों की तरफ पलायन कर रहे हैं.

Advertisement

अधिकारियों के मुताबिक, स्थिति नियंत्रण में है और प्रभावित लोगों तक सहायता पहुंचाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए 24 जगहों पर अस्थायी राहत शिविर बनाए गए हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक, बाढ़ की वजह से सैकड़ों एकड़ कृषि योग्य भूमि यमुना नदी में समाहित हो गई है. जिले के अलीपुर, नौगांव, जाटोवाला, रतनपुर और साडौली इलाके से बाढ़ से कई लोग प्रभावित हुए हैं.

शिवालिक पर्वत से निकली बरसाती नदियों में उफान आने की वजह से भी सहारनपुर के इस तराई इलाके में हाहाकार मचा हुआ है. लोग अपना घर बार छोड़कर सुरक्षित स्थान की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं. जिलाधिकारी की ओर से सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं. जिले के एक अधिकारी ने बताया कि प्रभावित इलाकों में लोगों की मदद के लिए पुलिस के साथ ही पीएसी की कई कम्पनियां तथा अतिरिक्त अधिकारियों की तैनाती की गई है. वह स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं.

Advertisement
Advertisement